मंत्री के आगे नतमस्तक हुई उत्तराखंड पुलिस, पीटे युवक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा

ख़बर शेयर करें -


ऋषिकेश। मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल मारपीट मामले में सुरेंद्र सिंह नेगी पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। हालात यह है कि मंत्री ने मारपीट की शुरुआत की, लेकिन मंत्री पर कोई मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है। बल्कि जिसको सरेराह पीटा गया उस पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हुए विवाद मामले में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के गनर गौरव राणा ने ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
साथ ही दी गई तहरीर में कहा गया है कि आरोपी सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश व धर्मवीर द्वारा मंत्री की सरकारी गाड़ी के बगल में गाड़ी लगाते हुए गाड़ी की खिड़की पर हाथ मार कर शीशा तोड़ने का प्रयास करने के साथ ही गाली गलौज की गई। मंत्री की ओर अपना हाथ बढ़ाते हुए जेब में रखे भगवान के अंग वस्त्र व पेन समेत 1150 रुपए छीनने का प्रयास करते हुए उनके कुर्ते को फाड़ने का प्रयास किया गया। साथ ही गनर के साथ भी मारपीट व गाली गलौज करने के साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाया गया है।

You cannot copy content of this page