उत्तराखंड के मंत्रिमंडल में शामिल सकते हैं उमेश काऊ समेत कई नए चेहरे
देहरादून। उत्तराखंड के सभी गली मोहल्लों में चर्चा सिर्फ एक बात की रह गई है वो है नए सीएम के चेहरे की। इसके अलावा इस बार मतदाताओं की पसंद बने सर्वाधिक मत पाने वाले विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के लिए नए चेहरों के नाम सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड के नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले कई विधायकों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं। उत्तराखंड की एक सीट ऐसी भी है, जो मतदाताओं की पसंद मानी जा रही है। जिसमें प्रत्याशी ने अपने विपक्षी प्रत्याशी को 30,000 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है। यह सीट राजधानी की रायपुर विधानसभा सीट है। जहां भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने अपने विपक्षी प्रत्याशी को 30,000 मतों से पराजित कर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया है। विधायक काऊ ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2022 में बनने वाली नई सरकार की ओर से मुझे जो सम्मान मिलेगा उसे वह सहर्ष स्वीकार करेंगे और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
पार्टी सूत्रों की माने तो जिन नए चेहरों को मौका दिया जाएगा, उनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को इस बार मंत्री बनाया जा सकता है, इसके अलावा कैबिनेट में विधायक प्रदीप बत्रा को भी मौका दिया जा सकता है। देहरादून रायपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ का भी मंत्रिमंडल में जाना तय माना जा रहा है। इनके अलावा टिहरी लोकसभा से प्रीतम पंवार या फिर किशोर उपाध्याय में से किसी एक को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती हैं। महिला के रूप में कोटद्वार विधायक रितु खंडूरी को कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस बार पार्टी आलाकमान नए चेहरों पर दांव लगाना चाहता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें