वाह: हरीश रावत जनता से वोट के साथ मांग रहे हैं चंदा, तो कैसे 20-20 करोड़ में विधायक खरीदे जाने का हो रहा था धंधा: उमेश कुमार

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार । लोकसभा चुनाव में हरिद्वार संसदीय सीट लगातार हॉट होती जा रही है। गुरुवार को हरिद्वार में व्यापारी मिलन कार्यक्रम के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेटे के चुनाव अभियान के लिए चंदा मांग रहे हैं, तो कांग्रेस कार्यकाल में 20-20 करोड़ में विधायक कैसे खरीदें जा रहे थे। जिसका उन्होंने स्वयं स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया था।
भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी जनता से अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए रोजाना नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने बेटे कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के चुनाव अभियान के लिए धनराशि की डिमांड की है। इसके बाद राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गई। वीरवार को निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने पोस्ट ऑफिस से लेकर हरकी पैड़ी तक बाजारों में व्यापारियों से मुलाकात कर स्थानीय व्यक्ति के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर चुनाव अभियान के लिए चंदा मांगने के वायरल हो रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मैसेज पर टिप्पणी करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने कहा कि यदि वह चंदा मांग रहे हैं तो वह कैसे 20-20 करोड़ में विधायक खरीद रहे थे। वो पैसे कहां गए। इस पूरे मामले का उन्होंने स्वयं स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा भी किया था। उन्होंने हरिद्वार के मोती बाजार, बड़ा बाजार, हरकी पैड़ी, अपर रोड पर व्यापारियों से मुलाकात करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस के पैराशूट प्रत्याशियों को अपना मत न दें। जनता अब केंद्र की भ्रष्ट नीतियों को झेलते-झेलते थक गई है और वह बदलाव चाहती है। कहा कि सरकार हरिद्वार के व्यापारियों को उजाड़ने की साजिश रच रही है। 50 हजार से अधिक व्यापारी यहां पीढ़ियों से व्यापार कर रहा है। कोरिडोर को लेकर कहा कि सरकार ने व्यापारियों के साथ न कोई बैठक की, न ही किसी व्यापारी को समिति में शामिल किया और न ही कभी आईआईटी की रिपोर्ट ली। प्रदेश सरकार ने सीधे-सीधे कोरिडोर को बनाने की तैयारी कर दी है, जो व्यापारहित में नहीं हैं। कहा कि यदि सरकार व्यापारी से मन की बात करें तो हर व्यापारी सरकार को गाली देगा। व्यापारी मिलन कार्यक्रम में उन्हें व्यापारियों का पूर्ण समर्थन मिला। इस दौरान अपर रोड पर उन्होंने पीतल की केतली में व्यापारियों को स्वयं चाय भी पिलाई। व्यापारियों ने भी उनका अलग-अलग स्थानों पर गुलाब के फूलों से स्वागत किया।
उधर, उत्तराखंड की राजनीति में दिग्गज नेता माने जाने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस पार्टी के खाते सीज होने का हवाला देते हुए हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के लिए वोटों के साथ-साथ चंदे की मांग की है। हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेटे वीरेंद्र रावत के बैंक अकाउंट के साथ क्यू आर कोड को भी साझा किया है, जिसमें जनता से अपील की है कि वोटो के साथ जनता उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पैसा भी दान करें, ताकि धनबल के अभाव में चुनाव अभियान न रूक सके।

You cannot copy content of this page