जब एसपी साहब ने हाथों में दबोच लिया भारी भरकम अजगर, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

-भगदड़ मचने से पूर्व कुशल स्नेक कैचर की तरह स्थिति को किया नियंत्रण में

हरिद्वार। हरिद्वार में आज से कावड़ मेला शुरू हो रहा है और हरिद्वार पुलिस तमाम गंगा घाटों पर सुरक्षा प्रबंधन का आकलन कर रही है। इसी दौरान प्रसिद्ध विष्णु घाट की साफ सफाई के दौरान एक भारी-भरकम अजगर तट पर आ गया जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।

हालांकि इसी दौरान वहां निरीक्षण के लिए आई पुलिस टीम में से एसपी देहात स्वप्निल किशोर ने भीड़ को शांत करते हुए किसी कुशल स्नेक कैचर की तरह अजगर को काबू में करते हुए अपने हाथों में जकड़ लिया।

हरिद्वार के साथ ही पुलिस विभाग में भी एसपी स्वप्निल किशोर का यह कारनामा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। असल में आज सुबह हरिद्वार के प्रसिद्ध विष्णु घाट की साफ सफाई हेतु आज जनपद के कई पुलिस अधिकारी/कर्मचारी समेत आम जनता/श्रद्धालुगण का जमावड़ा लगा हुआ था, इसी दौरान अचानक से एक अजगर के सामने आने से सभी में दहशत हो गई। इन सबके द्वारा भीड़ को चीरकर आगे बढ़ते हुए निर्भीकता के साथ न सिर्फ अजगर को पकड़ा बल्कि सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। मौके पर मौजूद सभी लोग हक्के बक्के रह गए और काफी देर तक तालियों की करतल ध्वनि के बीच एसपी देहात का स्वागत किया।

You cannot copy content of this page