सिगड्डी स्रोत का जलस्तर बढ़ने से बिजली के खंबे बहे, कोटद्वार से कटी बिजली, हरिद्वार से जोड़ी

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। लालढांग में रात को भारी बारिश से बत्ती गुल हो गयी। रात से बिजली गुल होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। लालढांग ,नयागांव, रसूलपुर, चमरिया में बिजली की आपूर्ति कोटद्वार से की जाती हैं। रात को हुई भारी से सिगड्डी स्रोत का जलस्तर बढ़ने से बिजली का खम्बे बह गए। जिससे लालढांग रसूलपुर, नयागांव, चमरिया में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गयी। वही सिचाई के ट्यूब बैल, आटा चक्की भी बंद रही। ग्रामीण दिन भर भीषण गर्मी से जूझते रहे। पिछले एक माह पूर्व भी भारी बारिश से नदी में बिजली का खम्बे बह गए थे। रविवार देर रात से गयी बिजली सोमवार शाम को हरिद्वार से जोड़ी गयी तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। ऊर्जा निगम कोटद्वार के अवर अभियंता नवीन गुसाई ने बताया कि रात को हुई भारी बरसात से नदी में पानी बढ़ जाने से चार खम्बे डैमेज हो गए। मंगलवार तक खम्बे सही होने की संभावना हैं। फिलहाल हरिद्वार से जोड़ने के लिए बोल दिया गया है।

You cannot copy content of this page