कांवड़ मेला: नहीं बाज आ रहे स्मार्ट टॉयलेट के संचालक, कांवड़ियों से अभी भी वसूले जा रहे यूरिन करने के 10 रुपए, खुले में यूरिन करने को मजबूर, देखिए वीडियो

-दो दिन पहले नगर आयुक्त ने 2 रुपए यूरिन के यात्रियों से लेने के दिए थे निर्देश
कालू वर्मा, हरिद्वार। कांवड़ मेला शुरू हो गया है। सभी अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे हैं। सीसीआर के आसपास ही बने स्मार्ट टॉयलेट कांवड़ियों से यूरिन के 10 रुपए वसूल रहे हैं। जिससे यात्रियों को खुले में ही यूरिन करना पड़ रहा है।
आपको यहां यह बता दें कि दो दिन पूर्व स्मार्ट टॉयलेट संचालक का यात्री से 10 रुपए वसूल करने का मामला वायरल हुआ था, जिसके बाद नगर आयुक्त नंदन सिंह ने निर्देश जारी किए कि यूरिन करने वाले यात्रियों से मात्र दो रुपए वसूले जाए, लेकिन स्मार्ट टॉयलेट संचालक नगर आयुक्त के निर्देशों को ताक पर रखकर अपनी मनमानी कर रहे हैं।
यह निर्देश नगर आयुक्त ने किए थे जारी
कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर जनसुविधाएं एवं स्वच्छता सेवा उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम हरिद्वार की ओर से व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इसी क्रम में, नगर निगम की ओर से सेवाप्रदाता संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से विचार-विमर्श उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि सार्वजनिक शौचालयों के उपयोग के लिए 2 रुपए का नाम मात्र शुल्क लिया जाएगा। सभी मूत्रालय पूर्णतः निःशुल्क रहेंगे। यह निर्णय जनहित एवं सुविधा की दृष्टि से लिया गया है, जिससे साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाए रखी जा सके और श्रद्धालुओं को शालीन, सुरक्षित एवं सुलभ जनसुविधाएं प्रदान की जा सकें। नगर निगम की ओर से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई, जलापूर्ति एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनी रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें