शिविर में 137 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, 7 ने किया पहली बार रक्तदान

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन और ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को उदासीन संस्कृत महाविद्यालय कृष्णानगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 137 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जबकि सात नए रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान कर युवाओं का हौसला बढ़ाया है।

शिविर का शुभारंभ जितेंद्र सिंह, विशाल ननकानी और विनीत बांगा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विशाल ननकानी ने कहा कि समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं समेत ब्लड रिलेशन टीम की ओर से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। सभी रक्तदाता भी बढ़चढ़कर रक्तदान भी करते हैं। कहा कि रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है। रक्तदान करने के बाद शरीर में नया खून बनता है। इस तरह से रक्तदाता स्वास्थ्य भी रहता है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान शिविरों में रक्तदान करना चाहिए।
शिविर में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में आई ब्लड बैंक की टीम में डॉ मेहताब, मोहित चावला, अंकिता, पंकज पुरोहित, कृष्णा, सोनम विकास और जौली ग्रांट हॉस्पिटल देहरादून से डॉ प्रतिष्ठा, डॉ प्रेरणा, केसी जोशी, हिमांशु रावत, भरत चौहान ने रक्तदान के लिए ब्लड रिलेशन संस्था का सहयोग किया। इस अवसर पर दीपेश, संजय कुमार, दिनेश कुमार, शिवम, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार, ऋषभ जोशी ने पहली बार रक्तदान किया।
इस अवसर पर पूजा वालिया, मधुर वासन, मयंक चौहान, गौरव पाराशर, प्रदीप पाल, सिद्धार्थ कोहली, हिमांशु अरोड़ा, अभिजीत सिन्हा, प्रशांत गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

You cannot copy content of this page