प्रशिक्षण में 22 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए एफआईआर के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

प्रशिक्षण में 22 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए एफआईआर के निर्देश
-बिना ठोस कारण वाले पीठासीन अधिकारियों पर दर्ज होगी एफआईआर
हरिद्वार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर पीठासीन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण भेल के कन्वेंशन हॉल में दिया गया, जिन्हें मास्टर ट्रेनरों की ओर से दो पालियों में सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम दिवस 1041 पीठासीन अधिकारियों ने प्रथम प्रशिक्षण लिया गया। जबकि 22 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बिना किसी ठोस कारण प्रशिक्षण में अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के स्पष्ट निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी कार्मिक का रिश्तेदार निर्वाचन लड़ता है तो उसकी सूचना से तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराई जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी कार्मिक सौंपे गए कार्यो और दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेंगे। निर्वाचन से जुड़े सभी कार्मिक तटस्थ होकर कार्य करें। मतदान पार्टियां अपने ही बूथ पर ही रात्रि विश्राम करें। इसकी जिम्मेदारी भी पीठासीन अधिकारी की होगी और किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत क्षम्य नही होगी। मतदान से पूर्व मॉकपोल अनिवार्य रूप से कराएंगें। मॉकपोल में प्रत्येक प्रत्याशी को वोट डाले जाएं। मॉकपोल में कम से कम 50 मत का उपयोग जरूर किया जाए। मतदान निर्धारित समय पर शुरू किया जाए। प्रत्येक दो घंटे में मतदान सूचना कंट्रोल रूम को देनी होगी। पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी का अच्छी तरह अध्ययन कर लें। साथ ही ईवीएम संचालन में दक्षता हासिल कर लें, ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, जो भी शंकाए है, उनका समाधान प्रशिक्षण के दौरान ही कर लें। कहा कि आदर्श आचार संहिता लगते ही सभी आयोग के अधीन हो जाते है। प्रत्याशी अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मतदान से पूर्व मॉकपोल कराना अनिवार्य है। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण केएन तिवारी, मास्टर ट्रेनरों ने सैद्धांतिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने,  ईवीएम को ऑन-ऑफ करने, सील करने के साथ ही बीयू, सीयू और वीवी पैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान को लेकर सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।

You cannot copy content of this page