पौड़ी जिले की 4 वर्षीय दिव्यांशी के दिल का ऑपरेशन हुआ सफल

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम नैनीडांडा निवासी धीरेन्द्र सिंह की 4 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी के लिए संजीवनी साबित हुआ। कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र सतखोलू नैनीडांडा में पंजीकृत 4 साल की दिव्यांशी के दिल का निशुल्क सफल आपरेशन किया गया, आपरेशन के उपरान्त बच्ची अब बिल्कुल स्वस्थ है।
दिव्यांशी की माता सुषमा देवी का कहना है, कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र सतखोलू में 5 दिसम्बर 2022 में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बेटी की बिमारी का पता चला चिकित्सकों ने हमे बताया कि हमारी बेटी के दिल में छेद है, हम लोग तो बहुत घबरा गये थे क्योकि हम बच्ची के उपचार के लिए 10 से 15 लाख तक होने वाले खर्च को वहन करने में असमर्थ थे। यहां तक कि बेटी को देहरादून ले जाने की स्थिति में भी नही थे, फिर विभाग की टीम से डा. आशीष उनियाल द्वारा हमें कार्यक्रम के तहत बेटी के निशुल्क उपचार का आश्वासन दिया गया साथ ही विभाग द्वारा हमें देहरादून आने जाने के लिए चार हजार रु0 भी दिये गये, फिर हम बेटी को देहरादून कोरोनेशन चिकित्सालय लेकर गये, जहां चिकित्सकों द्वारा हमें मैडिट्रिना हार्ट चिकित्सालय देहरादून भेजा गया।
पारिवारिक समस्याओं के कारण हम बेटी को 3 माह बाद मैडिट्रीना अस्पताल ले गये। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मेरी बेटी के आपरेशन होने तक लगातार सम्पर्क मे रही, जहां 17 मार्च को मेरी बेटी के दिल का सफल आपरेशन हो चुका है और अब मेरी बेटी बिल्कुल स्वस्थ है इसके लिए हम स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का धन्यवाद देते हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश कुंवर ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहता है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम के तहत चिन्हित 30 गम्भीर बिमारी से ग्रसित बच्चों को ससमय निशुल्क चिकित्सा उपचार मिल सके जिसके लिए जनपद पौड़ी में कार्यक्रम के तहत 15 टीमें कार्यरत हैं, जो कि सरकारी विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर 0 से 18 साल तक के पंजीकृत बच्चों का समय समय पर स्वास्थ्य परिक्षण करती हैं। यदि कोई बच्चा जन्मजात या फिर किसी अन्य बिमारी से ग्रसित है तो अभिभावक तुरन्त चिकित्सालय स्टाफ,आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी व नजदीकी चिकित्सालय से उपचार के लिए संपर्क कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page