हर की पैड़ी पर भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार द्वारा एक भव्य भजन संध्या का आयोजन हर की पैड़ी मालवीय द्वीप पर किया गया, जिसमें विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भजन गंगा प्रवाहित की। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया। कन्हैया मित्तल ने कहा कि गंगा जी की मुझ पर विशेष कृपा है उन्होंने मुझे बहुत कुछ दिया है। मां गंगा के बुलावे पर ही मैं यहां बार-बार आता हूं। श्री गंगा सभा सनातन धर्म की आस्था रखने वालों लोगों की श्रद्धा और आस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा कार्य कर रही है। मैं श्री गंगा सभा के समस्त पदाधिकारियों को बधाई देता हूं। यहां के तीर्थ पुरोहितों का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता है। कन्हैया मित्तल ने इस अवसर पर भजन संध्या में पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं से अपील भी की कि वह गंगा के तटों पर गंदगी ना फैलाएं और गंगा जल को प्रदूषित ना करें। श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कन्हैया मित्तल का अंग वस्त्र, गंगा जी की मूर्ति एवं गदा देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अविनाश श्रोत्रीय, स्वागत मंत्री डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, उपाध्यक्ष मनोज झा, समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान, प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान, घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, सचिव देवेंद्र पटुवर, अमित शास्त्री, अवधेश पटुवर, शैलेश गौतम, आशीष मारवाड़ी, उज्जवल पंडित, अमित शास्त्री, सचिन ठेकेदार, विनय मोलातीये, अनमोल मल, बाबूराम मिश्रा, सचिन गौतम, अभिनय सराये वाले आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page