दिनदहाड़े मनी ट्रांसफर कंपनी के कर्मियों से 14.50 लाख की लूट

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भेल सेक्टर दो के पास दिनदहाड़े मनी ट्रांसफर कंपनी के दो कर्मचारियों से तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाश साढ़े 14 लाख रुपये के नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंंची पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तीन बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, बृजेश नारायण गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी चलाते हैं। उनका शिवालिक नगर में कार्यालय है। उनकी कंपनी के सिडकुल क्षेत्र में करीब आठ एटीएम हैं। जिनमें कैश डालने के साथ ही बैंक से लेनदेन का कार्य करने के लिए उन्होंने कर्मचारी रखे हैं। बृहस्पतिवार सुबह उनके यहां काम करने वाले गौरव मित्तल और राहुल त्यागी ज्वालापुर में तहसील के पास बंधन बैंक से साढ़े 14 लाख रुपये की नकदी लेकर बाइक से शिवालिक नगर कार्यालय जाने के लिए निकले। घटनाक्रम के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे भेल सेक्टर-2 स्थित गुरुद्वारा के पास पहुंचते ही पीछे से बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारी के मुंह पर मुक्का मारा और नोटों से भरा बैग लूटकर बीएचईएल की तरफ से भगत सिंह चौक से होते हुए फरार हो गए। दोनों बाइक सवार कर्मचारियों ने भगत सिंह चौक पर पहुंचने के बाद एक यातायात पुलिसकर्मी को घटना की जानकारी दी। जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ यातायात राकेश रावत, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई संतोष सेमवाल, नितिन चौहान, रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक सहित पूरा अमला पहुंच गया। कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। चेकिंग अभियान चलाते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। सीसीटीवी में तीन नकाबपोश बदमाश बाइक लेकर भागते हुए कैद हुए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page