बिग ब्रेकिंग: अतिक्रमण अभियान के दौरान दरोगा को पड़ा हार्ट अटैक का दौरा, अस्पताल में हुई मौत

हरिद्वार। मंगलवार कोतवाली नगर क्षेत्र में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के दौरान ड्यूटी पर तैनात अपर उप निरीक्षक को हार्ट अटैक का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई।
श्यामपुर थानेदार नितेश शर्मा ने बताया कि अपर उपनिरीक्षक वीरेंद्र गुसाईं की मंगलवार को श्यामपुर थाने से कोतवाली नगर अतिक्रमण अभियान के लिए ड्यूटी लगी थी, अभियान के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, पुलिस टीम उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाई, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनकी अपर उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति हुई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें