ऑनलाइन एप्प पर दोस्ती होने के बाद खिला दिया नशीला पदार्थ, कोटद्वार पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार
ऑनलाइन एप्प पर दोस्ती होने के बाद खिला दिया नशीला पदार्थ, कोटद्वार पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार
कोटद्वार। जनपद पौड़ी की कोटद्वार लगातार अपराधियों के खिलाफ कमर तोड़ कार्यवाही कर रही है। कोटद्वार पुलिस ने आॅनलाइन एप्प पर दोस्ती होने के बाद नशीला पदार्थ खिलाकर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस टीम ने चोरी का माल बरामद कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के मुताबिक 26 जुलाई को सिम्मलचैड़ निवासी मोहन ने चोरी की घटना की तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ ऑनलाइन एप्प पर दोस्ती के बाद घर आकर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर घर से दो चेन, एक अंगूठी, एक बाइक और मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया था। एसएसपी पौड़ी श्वेता चैबे ने उक्त धोखाधड़ी और चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित करने के लिए आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने संदिग्ध मोबाइल नंबरों का विश्लेषण करके दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश आदि स्थानों पर जाकर संदिग्ध अभियुक्त की ठोस सुरागरसी और पतारसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त को चोरी के माल समेत उरई जनपद जालौन पूर्वी यूपी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम दिलीप सिंह निवासी मुसमरिया थाना चुर्खी जनपद जालौन यूपी बताया है। पुलिस ने अभियुक्त से दो सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक मोबाइल, एक कार की चाबी और बाइक बरामद की है। पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, हेड कांस्टेबल हेमंत, सतेंद्र यादव, कांस्टेबल अरविंद शामिल रहे। एसएसपी पौड़ी श्वेता चैबे ने जिले की जनता से अपील की है कि यदि आपको ऑनलाइन एप्प पर दोस्ती करने के नाम पर कोई कॉल आता है या कोई अधिकारी बनकर आपसे आपके बैंक की डिटेल या यूपीआई आईडी इत्यादि से संबंधित जानकारी मांगता है तो आप नजदीकी थाने और साइबर सेल में उसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। साईबर ठगी का शिकार होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें