AHTU HARIDWAR: घर से भाग कर भिक्षावृत्ति कर रहे दो नौनिहालों को किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -

रंग ला रही है हरिद्वार पुलिस की मुहिम, बचपन छिनने से बचाना है लक्ष्य

अब की जा रही है परिजनों की पड़ताल, बच्चों को बालगृह में किया दाखिल

हरिद्वार। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश पर 2 माह की निर्धारित अवधि तक पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” (भिक्षा नहीं शिक्षा दें) के तहत हरिद्वार पुलिस पूर्ण गंभीरता एवं तन्मयता से कार्य कर रही है। विभिन्न कारणों से भिक्षावृत्ति में लिप्त बालक बालिकाओं को भिक्षाटन से हटाकर उनके बचपन को बचाने तथा भविष्य उज्जवल बनाने के लिए उन्हे शिक्षा के मार्ग पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत आज दिनांक 02.03.2023 को 02 बच्चों को रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की गई।

A.H.T.U. हरिद्वार की नोडल ऑफिसर सुश्री निहारिका सेमवाल के निकट पर्यवेक्षण में काम कर रही टीम ने घर से भागकर हर की पैड़ी आए 02 बालकों क्रमशः प्रिंस पुत्र लाल बहादुर उम्र 12 वर्ष निवासी गाजिपुर, थाना मधुबन, मऊ (उत्तर प्रदेश )एवं अजीत पुत्र स्वर्गीय विनोद दास उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम कलियापुर थाना कलियापुर चौक (बिहार) को भिक्षावृत्ति करते हुए ‌ बरामद किया। दोनों बालक घर पर मन ना लगने के कारण भागकर यहां आ गए थे और भिक्षावृत्ति में मिले पैसे से अपना छोटा मोटा नशा कर भंडारों में खाना खाकर अपना गुजारा कर रहे थे।

बालकों को चिकित्सा परीक्षण एवं कोविड जांच के उपरांत बाल कल्याण समिति रोशनाबाद के निर्देश पर बाल गृह रोशनाबाद में प्रविष्ट कराया गया। परिजनों के संबंध में सोशल मीडिया समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों के द्वारा जानकारी की जा रही है ताकी बच्चों को उनके सुपुर्द किया जा सके।

A.H.T.U. हरिद्वार टीम-
1- निरीक्षक राकेंद्र कठैत (टीम प्रभारी)
2- आरक्षी जितेंद्र
3- आरक्षी चालक दीपक चंद

You cannot copy content of this page