कोटद्वार गोविंद नगर में मुच्छड़ की दुकान के नाम से मशहूर दुकान के व्यापारी अशोक भाटिया का हार्ट अटैक से हुआ निधन

ख़बर शेयर करें -

वर्तमान में रूड़की बाजार में भाटिया टिक्की के नाम से करते थे कारोबार
कोटद्वार।
कोटद्वार गोविंद नगर में मुच्छड़ की दुकान पूरे बाजार में बहुत मशहूर मानी जाती है। शुक्रवार को व्यापारी अशोक भाटिया का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। व्यापारी अशोक भाटिया वर्तमान में रूड़की बाजार में भाटिया टिक्की के नाम से कारोबार करते थे। उनके निधन की खबर से कोटद्वार बाजार में शोक की लहर दौड़ गई।
व्यापारी अशोक भाटिया के छोटे भाई संजय भाटिया ने बताया कि उनके भाई अशोक भाटिया गुरूवार को ही रूड़की से कोटद्वार अपने परिजनों से मुलाकात करने आए थे। शुक्रवार सुबह अचानक उन्हें हार्ट अटैक का दौरा आया और वह उन्हें कोटद्वार बेस अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन की खबर फैलते ही बाजार में शोक की लहर दौड़ गई।
यहां यह बताते चले कि व्यापारी अशोक भाटिया लंबे समय तक गोविंद नगर गुरूद्वारे के निकट स्थित परचून की दुकान में व्यापार करते थे, वह यहां से अपने परिवार के साथ कारोबार के लिए रूड़की चले गए थे, जहां रूड़की बाजार में भाटिया टिक्की के नाम से अपना कारोबार शुरू कर दिया। व्यापारी अशोक भाटिया पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। अशोक भाटिया अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं। छोटे भाई संजय भाटिया ने बताया कि शनिवार सुबह 9 मुक्तिधाम कोटद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

You cannot copy content of this page