कोटद्वार सिद्धबली मंदिर समिति की धर्मशाला को लेकर लोक निर्माण विभाग दुगड्डा सवालों के घेरे में, देखिये वीडियो
कोटद्वार। अतिक्रमण को लेकर अब लोक निर्माण विभाग दुगड्डा भी सवालों के घेरे में आ गया है। लोक निर्माण विभाग दुगड्डा पर अतिक्रमण के दौरान एक तरफा कार्यवाही करने के आरोप लगाए हैं।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में जगह-जगह अतिक्रमण करने वालों पर लोक निर्माण विभाग ने कार्यवाही की थी, लेकिन कई जगह अतिक्रमण होने पर भी कार्यवाही नहीं की गई। कांग्रेस नेता प्रवेश रावत ने लोक निर्माण विभाग दुगड्डा पर अतिक्रमण के दौरान एक तरफा कार्रवाई किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सिद्धबली मंदिर के समीप छोटे दुकानदारों पर लोक निर्माण विभाग ने अपना बुलडोजर चला दिया, लेकिन उसी के ठीक सामने बनी मंदिर समिति की धर्मशाला पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस मामले में कांग्रेस नेता प्रवेश रावत ने लोक निर्माण विभाग से सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगी है। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर वह विभाग और मंदिर समिति की मिलीभगत का खुलासा करने का दावा कर रहे है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें