बरात बस हादसा: लालढांग के दूल्हे संदीप कुमार को मिली नौकरी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। बरात बस हादसे के करीब साढ़े तीन महीने बाद लालढांग के दूल्हे संदीप कुमार को नौकरी मिल गई है। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर तैनाती मिली है। डीएम विनय शंकर पांडेय ने बस हादसे के दौरान दूल्हे के घर पहुंचकर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था। अक्तूबर 2022 में लालढांग से पौड़ी के सिमड़ी गांव में जा रही बरातियों से भरी बस कुछ दूरी पहले ही सड़क हादसे का शिकार हो गई थी। हादसें में दूल्हे संदीप के भाई कुलदीप की भी मौत हो गई थी। जिससे संदीप पर भाई के दो बच्चों और उसकी पत्नी का परिवार का लालन-पालन का जिम्मा आना पड़ा था। घटना के मृतकों और घायलों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दे दी गई। घटना के बाद डीएम ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर संदीप को नौकरी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। ताकि संदीप अपनी बूढ़ी मां और भाई की पत्नी और बच्चों का खर्च उठा सके।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देश पर संदीप को लालढांग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर तैनात होने के ‌लिए एक मार्च को नियुक्त पत्र दिया गया। इससे उन्होंने दो मार्च से केंद्र पर ड्यूटी शुरू कर दी। संदीप की संविदा पर नौकरी लगने से परिवारों के लोगों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।

You cannot copy content of this page