बिग ब्रेकिंग: आशा कार्यकर्ती पर लगा महिला को एक्सपायर दवा देने का आरोप, हालत बिगड़ी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पीड़ित महिला के परिजनों ने आशा कार्यकर्ती पर एक्सपायर डेट की दवाई देने का आरोप लगाया है। मंगलवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस जिला संगठन हरिद्वार का प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिला। जिसमें ग्राम भुरना लक्सर में आशा कार्यकर्ता के माध्यम से 8 जुलाई को महिलाओं को एक्सपायर दवा वितरित की गई थी। साथ ही टीकाकरण कराया गया था। जिसकी वजह से 10 जुलाई को सुबह 4 बजे रीना पत्नी संजीव की तबियत बिगड़ गई थी। जिसे उपचार के लिए भारत अस्पताल लक्सर में लाया गया। चिकित्सक ने बताया कि उनकी पत्नी का गर्भपात हो गया है और ऑपरेशन कराना होगा। चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन कराया गया। जिसकी शिकायत 10 जुलाई को लक्सर कोतवाली में कराई गई। 11 जुलाई को खंड चिकित्सा अधिकारी लक्सर को कराई गई, परंतु अभी तक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। संगठन के पदाधिकारियों ने कड़े शब्दों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चेताते हुए कहा कि यदि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं स्वास्थ्य विभाग की होगी। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर राष्ट्रीय संचालक हंसराज कटारिया, प्रदेश सचिव प्रिंस लोहट, जिला संयोजक संदीप चनालिया, जिला सहसंयोजक विपिन घावरी, मोनू सौदाई जिला कोषाध्यक्ष, संजीव सोदई , योगेश, रोहित, सन्नी, रोहित, शुभम, जगवीर, संदीप सोदाई, आकाश आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page