कोटद्वार में पुलिस से उलझने वाला बिजनौर का पुलिसकर्मी निलंबित

ख़बर शेयर करें -

बिजनौर। थाना हल्दौर पर नियुक्त आरक्षी विजय तोमर द्वारा पुलिस लाइन, बिजनौर में रात्रि क्यूआरटी ड्यूटी पर समय से उपस्थित न होकर बिना अनुमति/अवकाश के अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित होकर गैर प्रान्त जाने तथा वहां पर स्थानीय पुलिस के साथ हुये वाद – विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के कृत्य से आम जनता में पुलिस की छवि धूमिल होने के फलस्वरुप क्षेत्राधिकारी, नगर द्वारा उक्त आरक्षी की अनुशासनहीनता के सम्बन्ध में प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा आरक्षी विजय तोमर उपरोक्त को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। इस संबंध में प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी, नजीबाबाद को इस निर्देश के साथ दी गयी है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें। पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते तथा ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे पुलिस जैसे अनुशासित विभाग की छवि धूमिल हो अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

You cannot copy content of this page