भाजपा ने वोट काटने को खड़े किए राजनीतिक सुपारी किलर: बोले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

-कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र ने कराया नामांकन,
-ऋषिकुल मैदान से भगत सिंह चौक तक हुए रोड शो के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर लगाया आरोप
हरिद्वार। संसदीय सीट हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत ने बुधवार को अपना नामांकन कराया।

इस दौरान ऋषिकुल मैदान से नेहरू युवा केंद्र भगत सिंह चौक तक रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने कई राजनैतिक सुपारी किलर खड़े किए हुए हैं, जो धनबल के जरिए कांग्रेस के वोट काटकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने बुधवार को रोड शो के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि गंगा माई की सेवा की है और गंगा माई आर्शीवाद देगी। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट से जीतने जा रही है। कांग्रेस को सर्वसमाज का हमेशा वोट मिला है। आगे भी सर्वसमाज कांग्रेस को यहां जीताने का काम करेगा। हरिद्वार में कोई भी पार्टी कार्यकर्ता नाराज नहीं है, सभी ने चुनाव में साथ देने का भरोसा दिलाया है। कहा कि रोड शो में उमड़े जनसैलाब से यह साबित होता है कि कांग्रेस भारी मतों से अपनी जीत दर्ज कराएगी। केंद्र में सरकार आते ही कांग्रेस बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का कार्य करेगी। महंगाई को कम करने का काम करेगी। कहा कि पार्टी का साथ छोड़ चुके नाराज कार्यकर्ताओं को भी जल्द मनाने का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने जगह-जगह राजनीतिक सुपारी किलर खड़े किए हैं। कहा कि जिस तरह से बिहार में ओवैसी की पार्टी ने वोट काटकर तेजस्वी यादव को नुकसान पहुंचाया था और तेजस्वी सरकार बनते-बनते रह गई थी, उसी तरह का प्रयोग भाजपा उत्तराखंड में भी करने की कोशिश कर रही है। भाजपा ने कई राजनीतिक सुपारी किलर खड़े कर रखे हैं, जो धनबल के जरिए कांग्रेस के वोट काटकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं। जनता ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें नकारेगी। उन्होंने दावा किया है कि हरिद्वार समेत प्रदेश की पांचो सीटों पर कांग्रेस बड़े अंतर से जीत हासिल करने जा रही है।

You cannot copy content of this page