चैन स्नचरों को कोटद्वार पुलिस ने किया दिल्ली फार्म से गिरफ्तार, चैन और चाकू बरामद

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। 10 दिन पहले रेलवे स्टेशन पर महिला के गले से सोने की चेन लूटने वाले दो चेन स्नेचरों को कोटद्वार पुलिस ने नजीबाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्नेचरों से एक सोने की बरामद की है। जबकि उनके पास से एक चाकू मिला है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को कोटद्वार पुलिस टीम ने दिल्ली फार्म रेलवे फाटक के पास से चैकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संदिग्ध लगने पर तलाशी ली तो उनके पास एक सोने की चेन और दो अवैध चाकू मिले हैं। पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने उक्त चेन को 10 दिन पहले रेलवे प्लेट फार्म कोटद्वार से एक महिला के गले से छीन कर मौके पर फरार हो गये थे। जिसे शनिवार को बेचने के लिए वह नजीबाबाद जा रहे थे। इस दौरान कोटद्वार पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम मुजम्मिल पुत्र आसिफ और शादाब पुत्र बुंदु निवासी लकडी पडाव, कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल बताया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, कांस्टेबल गौरव, अमरजीत शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page