चर्चित अंकिता भंडारी मामले की अवनीश नेगी करेंगे पैरवी

ख़बर शेयर करें -

अंकिता के माता-पिता की मांग पर सरकार ने लिया फैसला, माता-पिता ने अवनीश नेगी को नियुक्त करने की उठाई थी मांग
कोटद्वार। चर्चित अंकिता हत्याकांड में परिवारजनों की मांग पर सरकार ने अब सरकारी अधिवक्ता को बदल दिया है। पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (क्रिमिनल) अवनीश नेगी को सरकारी अधिवक्ता नियुक्त किया है।
अंकिता भंडारी के माता पिता ने मामले की पैरवी के लिए अधिवक्ता बदलने की गुहार लगाई थी। अधिवक्ता पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उसे नहीं बदले जाने पर अनशन की चेतावनी दी थी। इसके बाद सरकार ने पूर्व में मामले की पैरवी करने वाले अधिवक्ता को कुछ दिन पहले हटा दिया था।
अंकिता के परिजनों ने अधिवक्ता अवनीश नेगी को मामले के पैरवी के लिए सिफारिश की थी। परिवारजनों ने जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र लिखकर अधिवक्ता अवनीश नेगी को विशेष लोक अभियोजन नियुक्त करने का आग्रह किया था। इस पत्र को जिलाधिकारी पौड़ी ने शासन को भेजा था। सरकार ने अब अवनीश नेगी को प्रकरण के लिए सरकारी अधिवक्ता नियुक्त किया है।

You cannot copy content of this page