कोटद्वार नॉर्थ कॉर्बेट रिर्जोट और दुगड्डा में हुई चोरी की वारदात का कोटद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश

ख़बर शेयर करें -

चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने शतप्रतिशत माल के साथ किया गिरफ्तार।

हरिद्वार। पांच जनवरी को आवेदक सहायक पर्यटक अधिकारी पर्यटक सूचना केन्द्र कोटद्वार पौडी गढवाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात चोर द्वारा कौडिया के निकट स्थित परिसम्पत्ति नॉर्थ कॉर्बेट रिर्जोट का ताला तोड़कर रिर्जोर्ट के सामान को खुर्द-बुर्द व चोरी कर ली है एवं दिनांक 06.02.2024 को श्री पीयूष वर्मा पुत्र स्व0 गोविन्द सिहं वर्मा, निवासी-10/3 मानवेन्द्रनगर रेलवे रोड़ ऋषिकेष द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर सूचना दी कि दुगड्डा रोड़ में आमसौड़ के पास बिजली के निमार्णाधीन कार्य से लगभग 1500 मी0 एल्मुनियम कन्डटर, लगभग 1000 मी0 एमएस वायर रोप (लोहे की रस्सी), 01 एल्युमिनियम का टरफर वजन 5 टन, 04 पुली 04 चाल की, 02 पुली डबल चाल की, सैफ्टी हेल्मेट व अन्य सामान चोरी कर दी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-05/2024, धारा 380/427 भा0द0वि एवं मु0अ0स0-25/2024, धारा-379 भा0द0वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

अपराध की गम्भीरता को देखते हुये प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती जया बलोनी द्वारा अभियोग के शीघ्र सफल निस्तारण के लिये टीमें गठित करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को आदेशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर दिनांक 07.02.2024 को उक्त अभियोग संलिप्त अभियुक्तगण 1. शाहरुख, 2. शादाब उर्फ अद्दू, 3. विधि विवादित किशोर को मु0अ0स0 05/2024, मु0अ0स0 25/2024 में चोरी गये माल मय वाहन के साथ कोटद्वार लकड़ीपड़ाव व स्नेह क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु रू0 2,500/- ईनाम दिया गया।

नाम पता अभियुक्त

  1. शाहरुख (उम्र 26 वर्ष) पुत्र अतीक, निवासी- स्टेडियम कॉलोनी लकड़ी पड़ाव वार्ड नंबर-10, थाना कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल।
  2. शादाब उर्फ अद्दू (उम्र 22 वर्ष) पुत्र मोबिन, निवासी-रसीदिया मस्जिद लकड़ी पड़ाव वार्ड नंबर-5, थाना कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल, हाल- पक्की गड़ी निकट टेकचंद होटल नजीबाबाद रोड़।
  3. विधि विवादित किशोर।

पंजीकृत अभियोग
1-मु0अ0स0 05/2024 धारा 34/380/427/411 भादवि
2-मु0अ0स0 25/2024 में धारा 34/379/411 भादवि

अभियुक्त शाहरूख का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0स0-336/2018, धारा-457/380/411 भा0द0वि
  2. मु0अ0स0-346/2018, धारा-457/380/411 भा0द0वि
  3. मु0अ0स0-04/2019, धारा-380/411 भा0द0वि
  4. मु0अ0स0-03/2019, धारा-25 ए आर्म्स एक्ट
  5. मु0अ0स0-104/2019, धारा -3(1) गैगस्टर एक्ट
  6. मु0अ0स0-324/19, धारा-110 जी द0प्र0स0
  7. मु0अ0स0-05/2024, धारा-34,380,427/411 भा0द0वि
  8. मु0अ0स0-25/2024, में धारा-34/379/411 भा0द0वि

बरामद माल

  1. लोहे की रस्सी के गोल बने लच्छे लगभग 1000 मीटर
  2. एक मशीन टर्फर
  3. एल्यूमीनियम की तार लच्छे में लगभग 1500 मीटर
  4. पुल्ली 04 दो लाल दो पीली
  5. सेफ्टी हेलमेट 10 पीले
  6. सेफ्टी बेल्ट 08 नीले पीले रंग वाली,
  7. डिसाइकल कुंडे 04 सम्बन्धित मु0अ0स0 25/2024
  8. बिजली का ट्रांसफार्मर मय ढक्कन लोहा 01
  9. एलईडी टूटी हुई फिलिप्स 02, पैनासोनिक 2, सोनी 01, हायर 02
  10. एल्यूमीनियम के 24 फ्रेम कुल 07 सम्बन्धित मु0अ0स0 05/2024
  11. एक वाहन महिन्द्रा पीकप UP14-AD-9578 सम्बन्धित मु0अ0स0 25/2024

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव
  2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री जयपाल सिहं चौहान
  3. उपनिरीक्षक श्री प्रद्युमन सिंह नेगी
  4. उपनिरीक्षक श्री प्रमोद कुमार
  5. मुख्य आरक्षी 183 ना0पु0 श्री हेमन्त कुमार
  6. आरक्षी 425 ना0पु0 श्री चन्द्रपाल सिंह
  7. आरक्षी 397 ना0पु0 श्री दीपक कुमार
  8. आरक्षी 287 ना0पु0 श्री पवनीश कवि
  9. आरक्षी श्री हरीश – सीआईयू कोटद्वार

You cannot copy content of this page