CRIME MEETING: NDPS ACT के मामलों में अभियुक्तों के खिलाफ होगी गैंगस्टर की कार्रवाई, संपति होगी कुर्क

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये जिला बदर की कार्यवाही के दिये सख्त निर्देश

श्री नीलकण्ठ श्रावण कावड़ मेला ड्यूटी के सफल संचालन कराने को लेकर अधीनस्थों को एक्शन मोड में रहने के दिए निर्देश

कोटद्वार। सोमवार को पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

यह दिए गए निर्देश

मासिक अपराध गोष्ठीः-

👉लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत G-20 कार्यक्रम को सकुशल समापन कराने पर समस्त पुलिस बल को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

👉थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत वर्ष-2023 जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होने वाले श्रावण मास कांवड़ मेले के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारियों को सफल संचालन व तैयारियों में अभी से जुटने एवं साथ ही कांवड़ मेले के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने व ड्यूटी में नियुक्त समस्त कार्मिकों को कड़ा अनुशासन बनाए रखते हुए सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया।

👉NDPS Act के अभियोगों में गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क के साथ-साथ गुण्डा एक्ट के तहत अपराधियों के जिला बदर करने की कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

👉ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु नशा उन्मूलन के प्रति दृढ़ संकल्पित रहकर अवैध नशे की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा जिन अभियुक्तगणों ने अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की है, उनकी अवैध अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

👉वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे सरकारी भूमि पर हुये/हो रहे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

👉समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही कर उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये।

👉समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सी0एल0जी0 मीटिंग लेने व बीट पुलिसिंग को मजबूत करने तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों को 06 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में नियमित अन्तराल में ओ0आर0 लेने एवं पार्ट पेन्टिंग विवेचनाओं को समय से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

👉साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को साईबर ठगों द्वारा अपनाये जा रहे नये-नये तरीकों से अवगत कराकर बचाव के तरीके समझाकर जागरुक किया जाय। साथ ही साईबर सेल प्रभारी को शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए साईबर ठगों द्वारा हड़पी गयी धनराशि की रिकवरी हेतु तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

👉मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना श्रीनगर एवं कोटद्वार के अलावा किसी भी थाने द्वारा अपेक्षाकृत संतोषजनक/सुधारात्मक कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके सम्बन्ध में घोर आपत्ति प्रकट कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों का अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार डीएल निलम्बन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गयाl

👉गीष्मकालीन मौसम में बढ़ती गर्मी में आगजनी की घटना घटित होने की सम्भावना अधिक रहती है जिसके दृष्टिगत अग्निशमन अधिकारियों को फायर उपकरणों को तैयारी की हालत में रखते हुये आगजनी की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

👉 समस्त थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया पर निरन्तर कड़ी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उपनिरीक्षक संतोष पैंथवाल थाना श्रीनगर, उपनिरीक्षक रणवीर रमोला थाना श्रीनगर, मुख्य आरक्षी 235 ना0पु0 सुरजीत सिंह थाना रिखणीखाल, मुख्य आरक्षी 90 ना0पु0 चरण पंवार, मुख्य आरक्षी 198 ना0पु0 जितेन्द्र थाना श्रीनगर, आरक्षी 121 ना0पु0 कमल रावत थाना श्रीनगर, आरक्षी 179 ना0पु0 सन्दीप सजवाल थाना धुमाकोट, आरक्षी चालक सूर्यकान्त सैनी एएचटीयू कोटद्वार, फायर मैन राजवीर सिंह फायर स्टेशन कोटद्वार को माह मई में अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उक्त मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक संचार श्री अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर/ ऑपरेशन, समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page