हरिद्वार जिला अस्पताल में सर्जन की एक साल बाद हुई तैनाती

ख़बर शेयर करें -

जिला अस्पताल में सर्जन की हुई एक साल बाद तैनाती, एक अन्य निश्चेतक की भी हुई तैनाती
-धामी सरकार की यू कोट वी पे योजना के तहत हुई तैनाती
हरिद्वार। प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार की यू कोट वी पे योजना रंग लाने लगी है। जिला अस्पताल में एक वर्ष बाद सर्जन की तैनाती कर दी गई है। सर्जन की तैनाती के बाद अब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख नही करना पड़ेगा।
जिला अस्पताल हरिद्वार में लगभग एक वर्ष से सर्जन की तैनाती नही थी। अस्पताल में सर्जरी से संबंधित आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. चंदन मिश्रा ने बताया कि डॉ. सुरेश वशिष्ठ को सरकार की यू कोट वी पे योजना के तहत जिला अस्पताल में तैनाती दी गई है। अस्पताल में पिछले एक वर्ष से सर्जन की तैनाती नही थी। इसके अलावा निश्चेतक डॉ. हरि शंकर कौशिक की तैनाती हुई है।

You cannot copy content of this page