कोटद्वार के अनिरुद्ध जोशी बने भारतीय सेना में डॉक्टर

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कलालघाटी कोटद्वार निवासी अनिरूद्ध जोशी भारतीय सेना में डॉक्टर बने हैं। उनके पिता सोबेन्द्र जोशी राजकीय इण्टर कॉलेज सौली, जयहरीखाल में प्रवक्ता पद पर तैनात है। माता मंजू जोशी गृहणी है। छोटी बहन लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नातक की फाइनल ईयर की छात्रा है। अनिरुद्ध जोशी ने अपनी हाईस्कूल तक की शिक्षा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार से प्राप्त की, इंटरमीडिएट न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल उत्तमनगर, दिल्ली से किया। अनिरुद्ध ने वर्ष 2018 में AFMC ( आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज, पुणे) में चयन के उपरांत उन्होंने वहां से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। शनिवार को अनिरुद्ध को भारतीय सेना में डॉक्टर बने हैं। 2018 में ही अनिरुद्ध जोशी का चयन एनआईएसईआर (इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भुवनेश्वर) के लिए भी हुआ था परन्तु उनका बचपन से ही सपना डॉक्टर के रूप में भारतीय सेना में सम्मिलित होकर देश सेवा करने का रहा।

You cannot copy content of this page