जिला अस्पताल हरिद्वार में आठ फ्रीजर खराब, पोस्टमार्टम हाउस से उठने लगी बदबू

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। जिला अस्पताल के पोस्ट मार्टम हाउस में शव को सुरक्षित रखने के लिए लगे वाले आठ फ्रीजर खराब पड़े हुए हैं। मामले का खुलासा शुक्रवार सुबह तब हुआ जब तेज दुर्गंध उठने लगी। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे मरीजों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी।

जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में 14 फ्रीजर हैं, जिसमें से छह ही चल रहे हैं। शेष आठ फ्रीजर खराब पड़े हुए हैं। वर्तमान में यहां 14 शव मौजूद हैं। बताया जा रहा कि कुछ शव खराब पड़े फ्रीजर में रखने पड़े।

गर्मी के चलते शुक्रवार को शव से दुर्गंध उठने लगा। धीरे- धीरे स्थिति जब असामान्य होने लगी तो स्वास्थ्यकर्मी और अधिकारी परेशान हो उठे।

पोस्टमार्टम हाउस के समीप से निकलते ही लोगों को मुंह और नाक पर कपड़ा रखकर गुजरना पड़ रहा था। सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। शव विच्छेदन गृह में तैनात कर्मचारी से मामले जानकारी मांगी गई। कर्मचारी ने बदबू आने की पीछे की वजह फ्रीजर का खराब होना बताया।
कार्यवाहक सीएमएस जिला अस्पताल हरिद्वार डॉ. विकास दीप के मुताबिक पोस्टमार्टम हाउस में कुछ अज्ञात शवों को छोड़कर शेष उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है। शनिवार को फ्रीजर को ठीक करने टेक्निकल टीम काम करेगी।

You cannot copy content of this page