16 मार्च से शुरू होगी कोटद्वार नगर उद्योग व्यापार मंडल की चुनाव प्रक्रिया

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। आगामी नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के चुनावों को लेकर चुनाव समिति के अध्यक्ष राकेश गर्ग की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई।

जिसमें तय किया गया कि व्यापार मंडल चुनावों की प्रक्रिया प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रारंभ की जाएंगी। 16 मार्च से 5 अप्रैल 2024 तक सभी व्यापारियों का नवीनीकरण कर मतदाता सूची बनाई जायेगी।

आगामी चुनाव का कार्यक्रम 5 अप्रैल के बाद घोषित किया जाएगा। पुरानी किसी भी प्रकार की रसीद मतदाता बनने के लिये अमान्य होगी। सभी क्षेत्रों के लिए रसीद काटने को व्यापारियों के नाम घोषित किये गए हैं।

रसीद सिर्फ अधिकृत व्यापारी ही काट पाएंगे। नवीनीकरण शुल्क 50 रुपये रिटेलर और 100 सौ रुपये थोक विक्रेता और डिस्ट्रीब्यूटर के लिए निर्धारित किया गया है।

इस मौके पर अध्यक्ष राकेग गर्ग, हेमंत पंत, प्रदीप अग्रवाल, आनंद गुप्ता, कृष्णा सिंघानिया, राजेंद्र जखमोला, नरेंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे। चुनाव समिति की अगली बैठक 21 मार्च को होगी।


इस अवसर पर प्रदेश की ओर से सेवक राम मानूजा, अजय गुप्ता और जिला पौड़ी से जिला महामंत्री लाजपत राय भाटिया मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page