हरिद्वार में मामले से बेटे का नाम हटाने के एवज में महिला होमगार्ड से 1 लाख की ठगी

ख़बर शेयर करें -

-रेप के बाद हत्या मामले में नाम निकालने के नाम पर मांगी थी रकम
-युवती के पिता बने शख्स ने भी की थी होमगार्ड से दो लाख की डिमांड
-बेटे से बात होने पर मामला खुलकर सामने आने पर कराया मुकदमा

हरिद्वार। युवती से रेप के बाद हत्या मामले में पकड़े गये बेटे को छोड़ने के एवज में महिला होमगार्ड से एक लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा हैं कि कॉलर ने महिला होमगार्ड से बेटे का नाम मुकदमें से हटाने के नाम पर तीन किश्तों में रकम वसूली। इतना ही नहीं कॉलर ने मृतका के पिता बने शख्स से होमगार्ड से बात कराई गयी। पिता बने शख्स ने भी होमगार्ड से बेटे को बचाने के नाम पर दो लाख की डिमांड की थी। लेकिन होमगार्ड की बेटे से फोन पर बात होने पर पूरा मामला खुल जाने पर पीडिता ने कनखल थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गयी है।

कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि महिला होमगार्ड अनिता वर्मा पत्नी सतीश वर्मा निवासी न्यू विष्णु गार्डन कनखल हरिद्वार ने 14 मार्च को कनखल थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि उसके मोबाइल नम्बर पर अज्ञात व्हाटसएप कॉल आयी। कॉलर ने बताया कि उनके बेटे ने किसी लड़के साथ मिलकर एक युवती से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी है। बेटे ने ही तुम्हारा नम्बर दिया हैै। लेकिन उसने बेटे से बात कराने के लिए बोला तो कॉलर ने कहा कि इस वक्त हम तुम्हारी बात बेटे से नहीं करा सकते क्योंकि उसका मोबाइल ट्रेस पर लगा रखा है। हमने तुम्हारे बेटे से बात की हैं वह निर्दोष हैं उसको फसाया गया हैं, हम बचा सकते है। मुकदमें से नाम निकालने के नाम पर कॉलर ने ऑनलाईन 30 हजार, 25 हजार और 45 हजार डलवाते हुए 01 लाख रूपये ले लिये।

इसी दौरान कॉलर ने युवती के पिता बने एक शख्स से बात करायी। युवती का पिता बने शख्स ने रोते हुए कहा कि उसकी बेटी तो मर गयी, वह उसके बेटे को बचा सकता है। तुम्हारे बेटे का नाम मुकदमें से निकालवा देगा, इसके लिए उसको दो लाख देने होगें। इसी दौरान उसकी बेटे से बात होने पर सच्चाई सामने आ गयी कि कॉलर ने उसके साथ झूठी कहानी गढ़ कर उससे 01 लाख की ठगी की है। होमगार्ड ने तहरीर में लिखा हैं कि उसकी तैनाती धनौरी में थी, तभी वह वहां से कनखल थाने पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने महिला होमगार्ड की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page