अग्निकांडः दधक उठे चार गोदाम, आबादी क्षेत्र में बसे लोगों को खतरा

ख़बर शेयर करें -

अग्निकांडः दधक उठे चार गोदाम, आबादी क्षेत्र में बसे लोगों को खतरा
हरिद्वार, 08 अप्रैल, (नवोदय टाइम्स)। बहादराबाद के दादुपुर गोविंदपुर क्षेत्र में रविवार देर रात दो बजे कबाड़ के चार गोदामों में देर रात आग लग गई। आग की चपेट में आए सभी गोदाम में रखा सामान बुरी तरह जलकर राख हो गयौ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अगले दिन सुबह 11 बजे आग पर काबू पाया।  
बहादराबाद क्षेत्र में रविवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड में चार गोदामों लकड़ी, गत्ते, प्लास्टिक और कैमिकल आदि का सामान था। अग्निकांड के दौरान गोदाम के आसपास बने घरों के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। देर रात अचानक लगी आग की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को जिले के मंगलौर, रुड़की, भगवानपुर, सिडकुल और मायापुर से दस दमकल वाहन मंगाए गए। तब भी आग पर काबू न होने पर ऋषिकेश से देर रात एक दमकल वाहन मंगाया गया। अगले दिन सुबह 11 बजे जाकर आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आए गोदामों में रखे सामान की कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है। हालांकि पूरे अग्निकांड में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। अग्निशम विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। सीएफओ हरिद्वार अभिनव त्यागी के मुताबिक देर रात घटना की सूचना मिली थी, तत्काल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का कार्य दमकल टीम ने शुरू कर दिया था। ऐसे अवैध रूप से संचालित गोदामों को नोटिस दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page