स्वामी रामदेव के 30वें सन्यास दिवस पर आज से होगी छत्रपति शिवाजी महाराज की कथा

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। शक्ति और मर्यादा साधना का महापर्व चैत्र नवरात्रि, रामनवमी के उपलक्ष्य में वेदधर्म और ऋषिधर्म के संवाहक योगगुरू स्वामी रामदेव के 30वें सन्यास दिवस के अवसर पर ’पतंजलि गुरुकुलम’ के नवीन परिसर का लोकार्पण किया जाएगा।
पंतजलि के मुताबिक स्वामी रामदेव के 30वें सन्यास दिवस के अवसर पर स्वामी गोविंददेव गिरि महाराज के श्रीमुख से हिंदवी स्वराज के प्रणेता छत्रपति शिवाजी महाराज की यशो गाथा ’’छत्रपति शिवाजी महाराज कथा’’ योगभवन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर राष्ट्र के शीर्ष संतों का आशीर्वाद भी सभी को प्राप्त होगा। छत्रपति शिवाजी महाराज की कथा का शुभारंभ कल (आज) 9 अप्रैल से सुबह प्रातः 10 से दोपहर 01 बजे तक योगभवन ऑडिटोरियम, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में किया जायेगा। 10 से लेकर 17 अप्रैल तक कथा निरंतर सांय 4 से 7 बजे तक योगभवन में ही आयोजित की जाएगी।

You cannot copy content of this page