समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड, स्वतंत्रता दिवस पर बोले सीएम धामी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर बलिदानियों, वीरांगनाओं, राज्य आंदोलनकारियों सहित राष्ट्र के लिए सर्वोच्च शहीद सैनिकों को शहीद की उपाधि प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की इस स्वर्णिम यात्रा में उत्तराखंड का भी योगदान है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। यह सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मूलमंत्र को आगे बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को राज्यवासियों के नाम अपने संदेश में कहा कि समान नागरिक संहिता पर विचार भी सकारात्मक है। उत्तराखंड का ड्राफ्ट अन्य राज्यों को भी पसंद आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही वीरभूमि भी है। यहां से लगभग हर परिवार से वीर और वीरांगना देश की रक्षा में अपना सहयोग दे रहे हैं।

You cannot copy content of this page