पौड़ी जिले के चीला में हुए वाहन हादसे में रेंजर, डिप्टी रेंजर समेत चार की मौत

ख़बर शेयर करें -

घटना में चार लोग गम्भीर रूप से घायल, ऋषिकेश एम्स में भर्ती, दो लोग शक्ति नहर में गिरे, एसडीआरएफ टीम तलाश में जुटी
-वाहन हुआ ट्रायल के दौरान पेड से टकराने से हादसे का शिकार

पौड़ी। ऋषिकेश क्षेत्र के लक्ष्मण झूला थानांतर्गत चीला के समीप इलेक्ट्रॉनिक वाहन के ट्रायल के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पेड से टकराते हुए वाहन चीला शक्ति नहर दीवार से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि
वाहन में सवार रेंजर और डिप्टी रेंजर समेत चार अधिकारियों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये और दो लोग नहर में जा गिरे। घटना की सूचना से प्रशासन मे हड़कम्प मच गया। सूचना पर अधिकारी राहत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। जबकि नहर में गिरे लोगों को एसडीआरएफ टीम तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में इलेक्ट्रॉनिक वाहन के ट्रायल पर निकले अधिकारियों
के टीम उस वक्त हादसे का शिकार हो गयी। बताया जा रहा हैं कि ट्रायल के दौरान चालक का नियंत्रण वाहन का हट गया और वाहन पेड से टकराते हुए शक्ति नहर दीवार से जा टकराई। हादसे में वाहन में सवार रेंजर और डिप्टी रेंजर समेत चार अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा हैं कि वाहन में सवार दो लोग नहर में जा गिरे। मरने वालों में एक वन क्षेत्र अधिकारी चीला शैलेश घिल्डियाल, जो पीएमओ उप सचिव (प्रधानमंत्री कार्यालय) मंगेश घिल्डियाल के भाई हैं, के अलावा उप वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी और सैफ अली खान उर्फ सैफी (महावत) की भी मौत की पुष्टि हुई है। वहीं ड्राइवर हिमांशु गुसाईं घायल बताया जा रहा है। इसके अलावा राजाजी नेशनल पार्क के डॉक्टर राकेश नौटियाल भी घायल है। वहीं कुलराज सिंह, अंकुश, अमित सेमवाल और अश्विन (बिज्जू) भी घायल है, जिन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं नदी मे गिरे दो लोग लापता बताए जा रहे है। लापता दोनों लोगों की तलाश में एसडीआरएफ टीम सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है। हादसे कैसे हुआ इसकी अभी तक कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन प्रथम दृष्ट्या बताया जा रहा है कि ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण यह घटना हुई है। ट्रायल के दौरान कंपनी का ही ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर
पहुंच गई थी, जो आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

You cannot copy content of this page