कोटद्वार के नॉर्थ कॉर्बेट रिजॉर्ट में चोरों ने पूरी संपत्ति को ही कर डाला तहस-नहस, मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। अब कोडिया के निकट स्थित परिसंपत्ति नॉर्थ कॉर्बेट रिजॉर्ट में चोरों ने पूरी संपत्ति को ही तहस-नहस कर दिया, रिसोर्ट से A C से लेकर टीवी पंखे और चौखट तक निकल ली गई जो बताता है कि सरकारी संपत्तियों को किस प्रकार से खुर्द बुर्द किया जा रहा है। लगभग 12 करोड़ की लागत से तैयार नॉर्थ कॉर्बेट रिजॉर्ट का लोकार्पण पर्यटन मंत्री के द्वारा किया गया था, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि कोटद्वार में रोजगार स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे लेकिन चोर सरकारी संपत्तियों को ही टारगेट कर रहे हैं। अब मामला पर्यटन विभाग के सामने आया तो आनन फानन में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। सहायक पर्यटन अधिकारी सूचना केंद्र कोटद्वार के द्वारा मामले में अज्ञात के खिलाफ ताहिर दी गई है। इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोटद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से तहरीर दी गई है जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पर्यटन विभाग की कार्यशाली पर भी सवाल उठने लाजिमी है कि आखिरकार करोड़ों रुपए की लागत से तैयार रिसोर्ट में स्टाफ तक नहीं था जिसके चलते विभाग को यह नुकसान झेलना पड़ा है।

You cannot copy content of this page