नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार, लाखों की स्मैक के साथ दबोचे यूपी के दो तस्कर

ख़बर शेयर करें -


-एसपी क्राइम रेखा यादव ने किया मामले का खुलासा
हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह की पहल पर जनता के साथ चौपाल आयोजित कर नशा तस्करी को रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस की ओर से  किए जा रहे प्रयास के सार्थक परिणाम दिखने लगे हैं। बहादराबाद पुलिस ने सोमवार को करीब 15 लाख कीमत की स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है।
रोशनाबाद स्थित कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए एसपी क्राइम रेखा यादव ने कहा कि सोमवार को स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर टीम ने पुराना पथरी पावर हाउस के पास से दो युवकां को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों स्मैक पीने के आदि है। दोनों युवक बरेली और शॉहजहांपुर से स्मैक लाकर यहां फुटकर में बेचते हैं। जिससे अपने पीने का शौक भी पूरा हो जाता है और अच्छी कमाई भी हो जाती है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना बहादराबाद में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि दोनों स्मैक तस्कर बरेली से स्मैक किससे लाए थे। यहां किसको देनी थी। उसके बारें में भी जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम नाजिम उत्तर आरिफ और रेहान अली पुत्रा शाहिद अली निवासी ग्राम उनकला थाना निगोही जिला शाहजहांपुर यूपी बताया है। पुलिस टीम को अभियुक्तों से 152 ग्राम अवैध स्मैक मिली है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बहादराबाद अनिल चौहान, उपनिरीक्षक अशोक सिरसवाल, कांस्टेबल सुनील, राहुल, पीआरडी अमजद शामिल रहे।

You cannot copy content of this page