जगजीतपुर की राज विहार कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक पर पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड, देखिए वीडियो
हरिद्वार। हाथियों और अन्य वन्य पशुओं का आबादी में आने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह तड़के जंगल से निकलकर आए हाथियों के एक झुंड जगजीतपुर स्थित राज विहार कालोनी की सड़कों पर टहलते देख लोगों में दहशत फैल गयी।
गनीमत रही कि सड़कों पर आवाजाही नहीं होने से किसी प्रकार की दुघर्टना नही हुई। हाथियों के कालोनी में चहलकदमी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जगजीतपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों के आने का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। जिससे कालोनीवासी चिंतित है।
स्थानीय निवासी सचिन गुप्ता, नरेश जोशी, विजय शर्मा, विकास गर्ग ने बताया कि सवेरे तड़के तीन जंगली हाथी कालोनी में पहुंच गए। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। सवेरे के समय कालोनी के लोग टहलने जाते हैं। जंगली हाथियों के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
सचिन गुप्ता ने मांग की है कि जंगली हाथियों को कालोनी में आने से रोकने के लिए वन विभाग को ठोस नीति बनानी चाहिए। जंगली हाथी कभी कालोनी में आ धमकते हैं। सुबह के समय बच्चे स्कूल जाने के लिए घरों से निकलते हैं। जिससे खतरा बना रहता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें