होमगार्ड के जवानों ने बीएसएफ के जवान के बिछड़े मासूम को मिलाया

ख़बर शेयर करें -

पानीपत से माता-पिता के साथ हरकी पैड़ी हरिद्वार आई थी मासूम


हरिद्वार। बुधवार को पानीपत के खुबडू गांव से हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंचे एक परिवार से बिछड़ी 6 वर्षीय मासूम को उसके परिवार से मिलवाने के लिए होमगार्ड हेल्प डेस्क पर तैनात होमगार्डों ने सराहनीय कार्य किया है।
होमगार्ड कार्यालय के मुताबिक 6 वर्षीय मानवी अपने पिता सोमदत्त के साथ हरिद्वार आई थी। मानवी हरकी पैड़ी में स्नान के दौरान अपने माता-पिता से बिछड़ गई। इस दौरान हेल्प डेस्क पर तैनात जवान राजेश राठौर और सचिन कुमार हरकी पैड़ी का भ्रमण कर रहे थे। भ्रमण के दौरान मानवी उन्हें मिली, जिसे होमगार्ड हेल्प डेस्क पर लाया गया। जिसके बाद दोनों जवानों ने मानवी के माता-पिता को ढूढ़ने के लिए एलाउंसमेंट करवाया। 2 घंटे बाद मानवी के माता-पिता मिल गए। बच्ची को देखते ही उसके माता-पिता बहुत भावुक हो गए। पूरी जांच-पड़ताल के बाद मानवी को माता-पिता के सुपुर्द किया गया। बच्ची के माता-पिता ने होमगार्ड के दोनों जवानों का आभार जताया है। इसके अलावा होमगार्ड के जवानों ने गाँव बराड़ा जिला मांसा निवासी करण चौधरी पुत्र गुलछि कुमार को भी उसके पिता से मिलवाया। होमगार्ड के अधिकारियों ने जवानों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।

You cannot copy content of this page