अंकिता हत्याकांड के अभियुक्त के नाम से होटल मलिक के बेटे ने धमका दिया कोटद्वार का शिकायतकर्ता

ख़बर शेयर करें -


होटल में नहीं आता बिजली और पानी का बिल, प्राधिकरण में नहीं नक्शा पास, शिकायतकर्ता ने डीएम हरिद्वार से कर दी शिकायत
-मनसा देवी पैदल मार्ग के होटल बबुआ स्टे का मामला


हरिद्वार। धर्मनगरी में होटलों को लेकर जिला प्रशासन चैन की नींद सो चुका है। अधिकतर होटलों का प्राधिकरण से नक्शा तक पास नहीं है। होटल मालिक जिला प्रशासन की परवाह किए बिना ही होटल को किराए पर दे रहे हैं, लेकिन अधिकतर होटल मलिकों के पास होटल नक्शे तक नहीं हैं। जिसका खामियाजा किराएदार को भुगतना पड़ता है। ताजा मामला मनसा देवी पैदल मार्ग के होटल बबुआ स्टे का है। जहां किराएदार के नक्शा मांगने पर होटल मलिक ने अंकिता हत्याकांड के अभियुक्त के नाम से धमका दिया। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता (किराएदार) ने जिलाधिकारी हरिद्वार डीएस गर्ब्याल से कर कार्रवाई की मांग की है।
कोटद्वार निवासी शिकायतकर्ता ने डीएम डीएस गर्ब्याल को भेजे पत्र में कहा कि उनके मित्र विमल कुमार ने वर्ष 2022 में मनसा देवी पैदल मार्ग निकट हरकी पैड़ी हरिद्वार में होटल बबुआ स्टे किराए पर लिया था। होटल का अनुबंध शोभा भारद्वाज पत्नी राजेश भारद्वाज निवासी हिमालयन डिपो (बबुआ एजेंसी) हरिद्वार ने किया था। होटल के किराए का पैसा उनका पुत्र अर्पित भारद्वाज लेता था। होटल में प्रति माह बिजली और पानी के बिल के नाम अर्पित ने चार हजार रुपए लिए गए। जिसकी बिल या रसीद मांगने पर कभी नहीं दिखाते थे। उन्होंने बताया कि हर बार किराए की रसीद मांगने पर होटल मालिक एग्रीमेंट में कही नही लिखे होने की बात कहते थे। दो तीन महीने तक यह सब यू ही चलता रहा। इस दौरान मित्र विमल ने इस कृत्य की जानकारी दी। जिसके बाद स्वयं अपने स्तर से जांच करने पर पता चला कि इनके होटल में बिजली और पानी दोनां का ही बिल नहीं आता है। जो राजस्व को बड़ी हानि और धोखाधडी प्रतीत होता है। ऐसे में बिजली और पानी के कनेक्शन की सत्यता अवश्य पता चलनी चाहिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि होटल का पंजीकरण पर्यटन विभाग में कराने और फायर एनओसी लेने के लिए होटल मालिक से प्राधिकरण से होटल का नक्शा पास कराने लिए मांगा गया, तो उन्होंने नक्शा देने से साफ इंकार कर दिया गया। नक्शा पास कराकर देने का बार-बार अनुरोध किया गया तो होटल मालिक के पुत्र अर्पित भारद्वाज ने धमकी देते हुए कहा कि बार-बार आकार दिमाग मत खाया करो तुम नही जानते में अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य का मित्र हूं और इसलिए मुझसे बात करने की जरूरत नहीं है, वरना हरिद्वार से कहा गायब करा दूंगा, पता भी नही चलेगा। जिसके बाद विमल कुमार को मजबूरन 31 मई को होटल छोड़ना पड़ रहा है। पत्र में शिकायतकर्ता ने होटल बबुआ स्टे में बिजली और पानी का बिल न आने, प्राधिकरण में नक्शा पास कराए बिना होटल बनाने और साथ ही अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के नाम से धमकी देने के मामले में कार्यवाही करने की मांग की है।
वहीं शिकायतकर्ता की ओर से रूड़की-हरिद्वार विकास प्राधिकरण को 31 मई को भी दिया गया था। प्राधिकरण के अवर अभियंता की ओर से मामले की जांच की गई। जिसमें प्राधिकरण ने होटल मालिक को नक्शा उपलब्ध कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। उधर, विकास प्राधिकरण अवर अभियंता शिशुपाल राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा चुकी है। जांच के दौरान होटल मलिक को होटल का नक्शा एक सप्ताह के अंतराल में दिखाने का समय दिया गया है। यदि होटल मलिक दिए गए समय तक नक्शा नहीं दिखाता है, तो उसके खिलाफ प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page