साइबर अपराधों से बचने के लिए जनता कैसे हो जागरूक
ठगी का शिकार हुए कई लोगों को साइबर सेल ने दिलाए पिछले वर्ष में 6 लाख 81 हजार रूपये
– इस वर्ष भी लगभग 70 मामले आए सामने, जिनमें से 41 का हुआ निस्तारण, 29 अभी तक पैंडिंग
कोटद्वार। पौड़ी जिले में लगातार साइबर अपराधों की बढ़ोत्तरी होती जा रही है। इस वर्ष में तीन माह के अंतराल ही लगभग 70 मामले साइबर अपराधों से जुड़े साइबर सेल के कोटद्वार कार्यालय में आ चुके हैं। जिनमें से 41 मामलों का अभी तक निस्तारण हुआ है। जबकि 29 मामले अभी तक पैंडिंग हैं। साइबर सेल ने स्थानीय जनता को साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक होने की अपील की है। साइबर अपराधों से बचने के लिए जनता को सबसे पहले जागरूक होना जरूरी है। साइबर अपराधों से जुड़े कई मामले पिछले वर्ष साइबर सेल में आए। जिनका साइबर सेल ने निस्तारण भी किया। पिछले वर्ष ठगी का शिकार हुए कई लोगों को साइबर सेल ने 6 लाख 81 हजार रूपये वापस दिलाए। लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों को देखते हुए भी स्थानीय जनता जागरूक होने के बजाय लालच में आकर अपने बैंक से जुड़ी जानकारियां किसी भी फोन आने पर शेयर कर देते हैं। जिसके बाद बैंक खाता ही खाली हो जाता है। इस वर्ष भी तीन माह में अभी तक 70 मामले आ चुके हैं। जिनमें से 41 मामलों का निस्तारण साइबर सेल की कोटद्वार टीम ने सफलता पूर्वक कर दिया है। जबकि 29 मामलों में साइबर सेल की कार्यवाही चल रही है। साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक रफत अली ने बताया कि इस वर्ष लगभग पांच मुकदमें साइबर अपराधों से जुडे़ लिखे गए हैं। जिनके निस्तारण के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने स्थानीय जनता से बैंक से संबंधित किसी भी जानकारी को (फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आई काल) किसी बाहरी व्यक्ति को शेयर न करने, फर्जी काल से सावधान रहने, अंजान व्हाट्सअप काल न उठाने की अपील की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें