गोविंदनगर में बंदरों ने युवक को काटकर किया घायल

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नगर क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदनगर में बंदरों का आतंक व्याप्त है। स्थिति यह है कि बंदर लोगों को काटने के लिए दौड़ रहे हैं।

एक दिन पूर्व बंदरों ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसकी हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेवानिवृत्त वन अधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ को ज्ञापन भी सौंपा है।

समिति के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि 11 मार्च को गोविंद नगर निवासी कशिश कुकरेती किसी काम से अपने घर की छत पर गया था। उसी दौरान बंदरों ने उस पर हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी हालत में सुधार न होने से बृहस्पतिवार को चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन किया। ज्ञापन में उन्होंने क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने और पीड़ित युवक को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के अध्यक्ष आरपी पंत, अनिल कुकरेती, चंद्रकिशोर असवाल और गणेश चंद्र डोबाल आदि शामिल रहे। संवाद

You cannot copy content of this page