कोटद्वार में एसडीआरएफ ने खोह में नहाने के लिए उतरने वाले श्रद्धालुओं को खदेड़ा

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। लगातार दूसरे वीकेंड सिद्धबली मंदिर के पास खोह नदी में एसडीआरएफ तैनात रही। इस दौरान एसडीआरएफ दिनभर मुनादी कर खोह नदी में नहाने के लिए उतरने का प्रयास कर रहे श्रद्धालुओं को खदेड़ने में जुटी रही।

खोह नदी में गत दो माह में एक किशोर समेत तीन युवकों की डूबने से मौत हो चुकी है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सिद्धबली मंदिर के पास खोह नदी में वीकेंड पर एसडीआरएफ तैनात करने का निर्णय लिया था।

पिछले रविवार की तरह ही इस रविवार को भी एसडीआरएफ ने खोह नदी में मोर्चा संभाले रखा। एसडीआरएफ कर्मियों ने लोनिवि के गोदाम के साइड पर वाहन लगाकर खोह नदी में नहाने के लिए उतरने वाले युवाओं को खदेड़ दिया।

सिद्धबली मंदिर की ओर से खोह में उतर रहे युवाओं और अन्य श्रद्धालुओं को भी मुनादी कर वहां से भगा दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं को अवगत कराया कि खोह नदी में नहाते हुए पाए जाने पर पांच हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। एसडीआरएफ के जवान लक्ष्मण रावत, आशीष
रवींद्र, लक्ष्मण और सुरेश ने बताया कि हादसों के बाद भी श्रद्धालु खोह नदी में नहाने से नहीं डर रहे हैं।

You cannot copy content of this page