खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग, 03 घायल , हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी अजय सिंह ने लिया घटना का जायजा, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधिनस्थो को दिया अल्टीमेटम

परिजनों से मिलकर किया आश्वस्त, जल्द गिरफ्तारी का दिया भरोसा

मंगलौर। आज कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत ग्राम थीथकी पर सुबह दो पक्षों के खेत में सिंचाई को लेकर विवाद होने पर गोली चलने की सूचना पर मंगलौर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर गोली लगने से घायल 03 लोगों को तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया गया।

मौके पर शांति व्यवस्था बनाते हुए अभियुक्त यशपाल व अन्य के विरुद्ध धारा 307, 147, 149 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती रेखा यादव, प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका तोमर, पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर व अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए क्षेत्राधिकारी मंगलौर व प्रभारी निरीक्षक मंगलौर को प्रकरण में अतिशीघ्र आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए गए।

साथ ही एसएसपी हरिद्वार द्वारा घायल के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात करते हुए पुलिस टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में अवगत कराया एवं ढांढस बंधाते हुए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया गया।

You cannot copy content of this page