आईएचएमएस की ओर से सिगड्डी सिडकुल में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में कर्मचारियों को दी प्रधानमंत्री जनधन योजना की जानकारी

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से वित्‍तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें सिगड्डी सिडकुल में कार्य कर रहे अल्‍प वेतनभोगी कर्मचारियों को केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्‍याणकारी वित्‍तीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

संस्‍थान के मैनेजमेंट विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संस्‍थान के प्रध्‍यापक सिगड्डी सिडकुल स्थित अश्‍वान हेल्‍थ केयर कंपनी में पहुंचे। यहां पर संस्‍थान के मैनेजमेंट विभाग के प्राध्‍यापक सुरेंद्र जगवान ने कर्मचाररियों को केंद्र सरकार की ओर से जारी वित्‍तीय योजनाओं की विस्‍तृत जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि कर्मचारी प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत कर्मचारी बचत कर अपने भविष्‍य को संवार सकते हैं। कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है, जो बैंकिंग/बचत और जमा खाता, ऋण, बीमा, पेंशन की सुविधा देता है। कहा कि इस योजना से जमा राशि पर ब्याज, एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है। पूरे देश में कहीं भी अपना पैसा निकाल सकते हैं। कहा कि प्रधानमंत्री जनधन का खाता किसी भी बैंक और बैंक मित्र आउटलेट में खोला जा सकता है। उन्‍होंने कर्मचारियों से प्रेदेश और केंद्र सरकार की ओर से जारी कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर मैनेजमेंट विभागाध्‍यक्ष डॉ अश्‍वनि शर्मा, सुबोध केष्‍टवाल, प्रदीप भट्ट, टीना जोशी आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page