कोटद्वार पुलिस की स्मैक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नशे के अवैध तस्करों पर पौड़ी पुलिस का कड़ा एक्शन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशों के तहत फिर पकडी गई 23.09 ग्राम स्मैक

बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 2 लाख 30 हजार रुपये

कोटद्वार। उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

 जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 27.09.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दिल्ली फार्म फाटक कोटद्वार के पास से 03 नशा तस्कर 1. शुभम भण्डारी से 10.36 ग्राम, 2. हरीश थापा से 7.93 ग्राम, 3. विधि विवादित किशोर से 4.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया कि हम तीनों दिनांक 25.09.2023 को घूमते फिरते बरेली गये थे जहाँ हमनें ₹ 36,000/- में स्मैक खरीदी कुछ स्मैक हम स्वयं पीते है और कुछ दूसरे व्यक्तियों को बेचकर अपना खर्चा चलाते है।

नाम पता अभियुक्तगण
1- शुभम भण्डारी (उम्र 21 वर्ष) पुत्र स्व0 राजा भण्डारी, निवासी-झूलाबस्ती कोटद्वार, पौडी गढवाल,
2- हरीश थापा उर्फ हरका (उम्र 32 वर्ष) पुत्र पूरण थापा, निवासी-झूलाबस्ती स्टेडियम के पास कोटद्वार पौडी गढवाल।
3- विधि विवादित किशोर (उम्र 17 वर्ष)

बरामद माल का विवरण
1.अभियुक्त शुभम भण्डारी से 10.36 ग्राम अवैध स्मैक
2.हरीश थापा से बरामद 7.93 ग्राम अवैध स्मैक
3.विधि विवादित किशोर से बरामद 4.80 ग्राम अवैध स्मैक
(कुल 23.09 ग्राम अवैध स्मैक)

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-206/2023, धारा-8/21 NDPS ACT

पुलिस टीम
श्री मौ0 अकरम – प्रभारी सीआईयू कोटद्वार
SSI श्री जगमोहन सिंह रमोला
उपनिरीक्षक श्री कमलेश शर्मा – C.I.U
उपनिरीक्षक श्री संजय रावत
आरक्षी हरीश कुमार – C.I.U
आरक्षी श्री राहुल फोर – C.I.U

You cannot copy content of this page