कोटद्वार पुलिस ने अंतर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह की दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार पुलिस ने अंतर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोह की दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
-टप्पेबाजों से पुलिस ने बरामद किए 1 लाख 13 हजार
कोटद्वार। पौड़ी जिले की कोटद्वार पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़ रही है। रविवार को कोटद्वार पुलिस ने अंतर्राज्जीय टप्पेबाज गिरोह की दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने टप्पेबाजों से लोगों की उड़ाई गई एक लाख 13 हजार रूपए की धनराशि बरामद की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को पदमपुर निवासी विपिन नेगी ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई थी कि 7 अगस्त को अपनी माता राधा देवी के साथ भारतीय स्टेट बैंक आया था, जहां पर उन्होंने बैंक से 1 लाख 20 हजार रूपये निकाले गए। जिसके बाद लालबत्ती चैक निकट स्थित पर्वतीय मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए अपना बैग खोला तो उससे रूपए गायब मिले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पौड़ी श्वेता चैबे ने मामले के सफल निस्तारण के लिए टीम गठित करने को लेकर आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चंद्र सुयाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, चैंक, मेडिकल स्टोर और अभियुक्तों के आने-जाने वाले मार्ग के लगभग 300 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। पुलिस टीम दोनों महिला अभियुक्तों को हरिद्वार से शत प्रतिशत चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अपने निकट गांव के सगे संबंधियों के साथ देश के अलग-अलग कोनों में समूह बनाकर चलते हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, घाटों और बैंक में भीड़ वाले इलाकों में एक घेरा बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस पूछताछ में महिला अभियुक्तों ने अपना नाम चमेली बाई पत्नी हरीश चंद्र निवासी कड़िया, तहसील नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश और मीनाक्षी पत्नी बबलू निवासी ग्राम गुलखेड़ी तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश बताया है। पुलिस ने अभियुक्तों से 1 लाख 13 हजार रूपए बरामद किए हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव, बाजार चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार, चरण सिंह, कांस्टेबल चंद्रपाल सिंह, दीपक कुमार, गौरव यादव, हरीश, सुमन पांथरी, शालिनी शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page