ऋषिकुल विद्यापीठ परिसर को बना दिया शराब पीने-पिलाने का अड्डा, सरकारी विभाग के अधिकारियों पर लगाया आरोप

ख़बर शेयर करें -


-युवा जागृति विचार मंच ने पत्रकार वार्ता में सरकार से उठाई दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग
हरिद्वार। अब सरकारी अधिकारी सरकारी कार्यालय और शिक्षा के मंदिरों को भी शराब के अड्डे बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। धर्मनगरी होने के चलते यह एरिया ड्राय माना जाता है, लेकिन यहां शराब के चलन को स्वयं सरकारी अधिकारी ही बड़ा रहे हैं। मामला धर्मनगरी हरिद्वार का हैं। रविवार को युवा जागृति विचार मंच ने विधिक माप विज्ञान बांट और माप विभाग के अधिकारियों ने ऋषिकुल विद्यापीठ परिसर को शराब का अड्डा बनाने का आरोप लगाया है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रवीन शर्मा ने कहा कि विधिक माप विज्ञान बांट और माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उसके सहयोगियों संतोष कुमार शर्मा, मुकेश अग्रवाल ने सरकारी कार्यालय और शिक्षा के मंदिर ऋषिकुल विद्यापीठ परिसर में मदिरा सेवन करने का अड्डा बना दिया है। इस दौरान वहां गुजरने वाली महिलाओं के लिए आपत्तिजनक और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने किया जाता है। प्रदेश सरकार के 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के स्वर्णिम संकल्प को ध्वस्त करने में इस प्रकार के भ्रष्ट अधिकारी और उनके सहकर्मी सबसे बड़ी बाधा बने हुए हैं। सरकारी विभाग में मदिरा पान करना और मातृशक्ति के लिए आपत्तिजनक शब्द एवं अमर्यादित व्यवहार कर उनका उपहास करना समाज और सरकार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकारी कार्यालयों का मदिरा पान करने के लिए उपयोग में लाया जाना अधिकारियों की भ्रष्ट नियत एवं कार्यशैली का परिचय देता है। नशा मुक्त उत्तरखण्ड का सपना केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा साकार करने का अथक प्रयास किया गया है। जिसकी युवा जागृति विचार मंच प्रशंसा करता है, परन्तु इस प्रकार के भ्रष्ट अधिकारियों ने सरकार और पूरे सरकारी तंत्र के मुंह पर कालिख पोतने का काम किया जा रहा है। जिससे आमजन में सरकार और प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। युवा जागृति विचार मंच के मनीष चैहान ने कहा कि उक्त विषय पर पूर्व में भी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। यदि उक्त विषय पर सरकार और प्रशासन तत्काल कार्यवाही नहीं करता तो युवा जागृति विचार मंच के सभी सदस्य मंच के बैनर तले आंदोलन करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस अवसर पर हिमांशु राजपूत, आकाश शर्मा, निखिल भारद्वाज, आदित्य प्रजापति, दुर्गेश वर्मा, नितिन करनवाल आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page