तुर्की की तरह भारत में भी भूकंप की इस साइंटिस्ट ने दी चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। तुर्की की तरह भारत में भारी तबाही का खतरा बना हुआ है। तुर्की में अभी भी भूकंप के झटके महसूस हो रहे है। इस बीच भारत में बड़े खतरे की चेतावनी जारी की गई है।
यह चेतावनी हैदराबाद स्थित नेशनल जियोग्राफिकल रिचर्स इंस्ट्टीट्यूट के प्रमुख सिस्मोलॉजी साइंटिस्ट डॉक्टर एन चंद्रचूर्ण राव ने दी है। डॉक्टर के अनुसार यह भूकंप सबसे अधिक तबाही उत्तराखंड में करेगा। डॉक्टर के अनुसार, नीचे की सतह पर ज्यादा तनाव देखने को मिल रहा है। यहां पर भारी भूंकप आने की संभावना बनी हुई है। हालां कि अभी इस भूंकप की ता रीख समय तय नहीं है, मगर ये बेहद घातक हो सकता है। डॉक्टर राव का कहना है कि उन्होंने हिमालयी क्षेत्र में 80 सिस्मिक स्टेशन बनाए हैं। राव ने बताया कि उन्होंने इलाके में जीपीएस नेटवर्क भी लगाए हैं।
डॉक्टर राव ने बताया कि पूरे क्षेत्र में जीपीएस नेटवर्क स्थापित किए जा रहे हैं। यह सतह के नीचे होने वाली हर हरकत पर नजर रखेगा। अभी तक की रिपोर्ट के आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि कभी भी उत्तराखंड में भारी तबाही हो सकती है।

You cannot copy content of this page