लोकसभा चुनाव: किसी के दवाब में न करें मतदान, प्रशासन और कोटद्वार पुलिस ने ली बैठक

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। एडीएम पौड़ी ईला गिरी और एएसपी कोटद्वार जया बलोनी ने लकड़ी पड़ाव में बैठक आयोजित कर जनता की मतदान संबंधी समस्याएं सुनी।
मंगलवार को लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में एडीएम पौड़ी ईला गिरी और एएसपी कोटद्वार जया बलोनी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक ली। बैठक में एडीएम पौड़ी ईला गिरी ने कहा कि किसी के दवाब में आकर किसी भी प्रत्याशी को मतदान न करें। यदि कोई पार्टी प्रत्याशी या कार्यकर्ता किसी मतदाता पर मतदान करने का दवाब बनाता है तो उसकी जानकारी प्रशासन को दे। उन्होंने जनता की ओर से बताई गई समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है। एएसपी जया बलोनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यदि कोई शांति व्यवस्था भंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page