भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। भूमि को लेकर चल रहे विवाद में भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ समेत पांच लोगों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में सचिन कुमार वर्मा निवासी खारीकुओं जिला हापुड़ यूपी ने बताया कि उनका परिवार राज्य गठन के बाद से रानीपुर झाल के पास कृषि भूमि पर रहता चला आ रहा था। उन्होंने शारदाधाम नाम से एक आश्रम और एक मंदिर का निर्माण किया हुआ है। आरोप है कि उनके स्वामित्व की भूमि से सटी भूमि पर विनोद गोस्वामी, राजेन्द्र शर्मा, भूमा पीठाधीश्वर एवं भूमानंद अस्पताल के ट्रस्टी अच्युतानंद तीर्थ ने देवभूमि डेवलपर्स के नाम से अगला आवासीय परियोजना का निर्माण शुरू कर दिया। आ है कि जेसीबी से उनके आश्रम की चाहरदीवारी ढहा दी गई।
आरोप है कि दीवार को ढहाने में विनोद गोस्वामी, रामगोपाल शर्मा, सोमेश्वर त्यागी, रविन्द्र पाल सिंह, गौरव सिंह समेत चार पांच लोग शामिल रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवाया। आरोप है कि आश्रम में घुसकर महिलाओं को भी डराया धमकाया गया और हत्या की धमकी दी। आरोप है कि आश्रम में घुसकर सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, घरेलू और खेती का सामान लूटकर फरार हो गए। आरोप है कि उनका आश्रम एवं निर्माण भी ढहा दिया गया।

You cannot copy content of this page