कोतवाली कोटद्वार की जर्जर बैरिकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर किया अपग्रेड, एसएसपी ने किया उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे की पहल से अन्य थानों के बैरिकों का भी किया जा रहा अपग्रेडेशन का कार्य

कोटद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट पुलिसिंग विजन के अनुरुप MHA से प्राप्त गाइडलाइन के परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में पुलिसकर्मियों की जीवनशैली एवं रहन सहन में गुणात्मक सुधार एवं बेहतर वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से कोतवाली कोटद्वार में वर्षों से जर्जर और पुरानी बैरकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर स्मार्ट बैरक के रूप में अपग्रेडेशन किया गया। जिसका रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने उद्धघाटन किया। पुलिस एक अनुशासित बल है, जिसमें पुलिस जवान 24 घण्टे ड्यूटीरत रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, लगातार ड्यूटी पर रहने के कारण जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रुप से थकान होनी स्वाभाविक है। पुलिस कर्मियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आदर्श बैरक के निर्माण का मुख्य उद्देश्य बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है, जिससे पुलिसकर्मी जब दिन भर की भाग-दौड़ एवं थकान भरी ड्यूटी से बैरिक में आराम करने आये तो उन्हें घर जैसी अनुभूति एवं पूर्ण सुविधा मिल सके और वे शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रह सकें। उक्त स्मार्ट बैरक में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए स्टोरेज बैड, अलमारी, व्यक्तिगत सेल्फ की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में पुलिस वेलफेयर योजना के तहत जनपद के अन्य थानों में भी पुलिस बैरकों का अपग्रेडेशन कर उन्हें भी पुलिस स्मार्ट बैरक के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है जिसमें जवानों के लिये स्टोरेज बैड़, वाटर प्यूरीफायर, आलमारी, फ्लोरिंग, हाईटेक लाईट्स, आधुनिक शौचालयों आदि की व्यवस्था की जायेगी।

You cannot copy content of this page